The ninth day of Navratri is named after Maa Siddhidatri. People end the worship of Navratri by fasting on this day. It is believed that offering sesame seeds to the mother on this day gives special results. On Navami, the mother should offer homemade kheer and pudding-puri. Worshiping Maa Siddhidatri brings happiness and peace in a person's life.
नवरात्रि का नौवां दिन मां सिद्धिदात्री के नाम है. इस दिन व्रत कर लोग नवरात्रि के पूजन का समापन करते हैं. मान्यता है कि इस दिन मां को तिल अर्पित करने से विशेष फल मिलता है. नवमी पर मां को घर की बनी हुई खीर और हलवा-पूड़ी का भोग लगाना चाहिए. मां सिद्धिदात्री का पूजन करने से मनुष्य के जीवन में सुख-शांति आती है.
#Navrtari2021 #MahaNavami2021 #NavamiBhog2021